Advt

मंगलवार, 9 नवंबर 2010

बड़े बे-आबरू होकर...


महाराष्ट्र के राजनैतिक इतिहास मे सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली घटना के मुख्य सूत्रधार साबित हुए अशोकराव चव्हाण, जिनको आदर्श सोसायटी घपले मे लिप्त होने के कारण सीएम की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.कारगिल के शहीदों के लिए आरक्षित भूखंड पर अवैध रूप से बनी ईमारत मे अपनी सास और कई अन्य रिश्तेदारो के नाम पर फ्लैट आवंटित करवा दिया था चव्हाण ने . आरटीआई की सूचना पर हुए इस मामले के पर्दाफाश पर पहले तो चव्हाण कालर टाईट करके बोल रहे थे .... वो इस्तीफा देने वाले नही. मगर कांग्रेस इस मामले मे अपनी फजीहत नही कराना चाहती थी, इसीलिए ओबामा के जाते ही चव्हाण को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.चव्हाण के ही साथ ही सुरेश कलमाड़ी को भी पार्टी की संसदीय समिति के सचिव पद से बेदखल कर दिया गया. महाराष्ट्र के इन दोनों ही दिग्गज नेताओ को पार्टी हाईकमान ने बड़ी ही सख्ती के साथ पैदल किया. कलमाड़ी पर राष्ट्र मंडल खेलो के दौरान बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप है. इन दोनों नेताओ को हटा कर कांग्रेस ने खुद को क्लीन चिट देने का प्रयास भले ही किया है, लेकिन जनता की अदालत से माफी की उम्मीद नजर नही आ रही है, क्योकि आदर्श सोसायटी घोटाले मे अशोकराव के अलावा भी कई और नेता लिप्त पाए गए है. अब देखना है सीबीआई जांच मे क्या सच्चाई सामने आती है. आगे जो भी होगा, वो तो देखा ही जाएगा, लेकिन अशोकराव को बड़े बे-आबरू होकर राजभवन से लौटते देखा गया...