Advt

सोमवार, 8 नवंबर 2010

जय हिंद ओबामा


अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान खुद को एक ऐसा राजनेता साबित कर दिया, जो करने मे शायद हमारे देश के नेताओ को शर्म महसूस होती है.मुम्बई मे कोली नृत्य करते समय इस तरह थिरक रहे थे ओबामा दम्पति, जिसे देख कर लग रह था किसी कोरियोग्राफ़र से ट्रेनिंग लेकर आए है.इस बीच कालेज के विद्यार्थियो के साथ ऐसा सम्वाद साधा कि मजा ही आ गया. नेता के अलावा खुद को एक कुशल व्यापारी भी बता दिया ओबामा ने. भारत को क्या दिया, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन उन्होने अपने देश मे बताने के लिए बहुत कुछ जुटा लिया. आउटसोर्सिन्ग पर से प्रतिबन्ध हटवाना अमेरिका के हित मे रहेगा. उन्होने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि यह सफ़र २१ वी सदी के लिए एक अच्छी शुरुआत है. सबसे खास बात तो ये है कि ओबामा ने तीन दिनो मे पाच बार भारत को सुपर पावर कह कर देशवासियो का सीना चौडा कर दिया. मुम्बई से लेकर दिल्ली तक हर जगह लोग इसी इन्तजार मे थे कि ओबामा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर जरूर बोलेगे, लेकिन सब कुछ बडे ही तरीके से टालते गए और सभी अहम विषयो पर सन्सद मे जमकर भाषण झोक दिया. अपने भाषण की शुरुआत 'धन्‍यवाद' से करके भारत को विकसित राष्ट्र कहते हुए उन्होने कहा कि आज यह देश दुनिया में एक बड़ी ताकत के रुप में उभरा है। दोनों देशों की दोस्‍ती बेहद जरूरी है, यह वक्त की जरूरत है. ओबामा ने अपने भाषण का अंत 'जय हिंद' शब्‍द से करके हमारे सिस्टम का जो सम्मान किया, वह अपने आप मे बहुत खास है.
भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता दिलाने की वकालत करने वाले ओबामा ने मुंबई हमले का जिक्र बडी गम्भीरता से किया और कहा कि इसके दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। इस बीच उन्‍होंने पाकिस्‍तान मे आतंकियों के ठिकाने होने पर आपत्ति जता करके इशारा भी कर दिया कि अल कायदा और उसके साथी संगठनों को हराना हमारा मकसद है. पाकिस्तान पर इशारो-इशारो मे मे नाराजगी दिखा रहे ओबामा भारत के साथ दोस्ती को काफ़ी बेकरार दिखाई दे रहे थे. दुनिया का सबसे ताकतवर नेता भारत का गुणगान करते न थके, ये हमारे लिए न सिर्फ़ गौरव की बात है, बल्कि इससे विश्व के सामने भारत का सर ऊचा हो गया. ओबामा के भाषण मे भारत द्वारा की गई प्रगति का बखान साफ़-साफ़ झलक रहा था. जिस समय ओबामा ने अपने सम्बोधन का समापन जय हिन्द कह कर किया, सन्सद मे मौजूद लोग ताली बजाने से नही रोक सके....

कोई टिप्पणी नहीं: